डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ा,सरसवॉ एवं मूरतगंज ABSA को स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने पर कड़ा,सरसवॉ एवं मूरतगंज ABSA को स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में कराये जा रहें कार्यों-पेयजल, शौचालय का निर्माण, रनिंग वाटर एवं बाउन्ड्रीवाल आदि की प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्यों में प्रगति न पाये जाने एवं कार्य में लापरवाही बरतने पर एबीएसए कड़ा, सरसवॉ एवं मूरतगंज से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश देते हुए बीएसए को नियमित मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सभी एबीएसए को अपने-अपने विद्यालयां का निरीक्षण कर पेयजल एवं रंनिग वाटर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के साथ ही ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहें सभी कार्यों में तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने बीएसए से कहा कि ठीक प्रकार से कार्य न करने वाले एबीएसए की सूची उपलब्ध करायें, उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। इसके साथ ही उन्हांने कहा कि कार्यों में प्रगति न पाये जाने पर एवं लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित एबीएसए के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने डी0पी0आर0ओ0 को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहें कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्हांने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को कम्पोजिट ग्रान्ट का उपयोग नियमानुसार कराने के निर्देश दिये।

डीएम ने बीएसए को विद्यालयों के शौचालयों की साफ-सफाई नियमित कराने के निर्देश दिये, इस सम्बन्ध में उन्होंने डी0पी0आर0ओ0 को सफाई कर्मियों का रोस्टर बनाकर विद्यालयों के शौचालयों की नियमित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने सहायक अभियंता आर0ई0एस0 को जिला खनिज न्यास निधि के 46 विद्यालयां का निरीक्षण कर आवश्यक सभी कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला टास्क फोर्स के सदस्यां को विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियां को अपने तैनाती स्थल पर ही निवास करने, समय से कार्यालय आने, ठीक प्रकार से अभिलेखां का रख-रखाव एवं रजिस्टर को अपडेट करने के निर्देश दिये।बैठक में स्कूल चलों अभियान की समीक्षा के दौरान बीएसए ने बताया कि एबीएसए द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर फीडिंग कराये जाने के कार्य में प्रगति नहीं लायी जा रही हैं, जिस पर डीएम ने सभी एबीएसए को शत-प्रतिशत फीडिंग कराने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रगति न पाये जाने पर सम्बन्धित एबीएसए को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी। डीएम ने बीएसए एवम सभी एबीएसए से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि विद्यालय अवधि के दौरान कोई भी शिक्षक कार्यालय न आयें, अगर कोई कार्य है तो स्कूल अवधि के बाद आयें। उन्हांने ब्लॉक स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक प्रत्येक माह कराने के निर्देश दिये।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor