कौशाम्बी,
नोडल अधिकारी ने की विकास कार्यों एवं कर करेत्तर की समीक्षा,अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश,
शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा सुभाष चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में विकास कार्यों एवं कर करेत्तर की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में नोडल अधिकारी ने कर करेत्तर एवं राजस्व की समीक्षा के दौरान परिवहन, आबकारी, वाणिज्य कर, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन आदि विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने एवं संबंधित अधिकारियां को और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व वादां के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अवैध खनन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने जनपद में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण हुई जनहानि, पशुहानि व फसलां की क्षति की विस्तृत समीक्षा करते हुए सर्वे कराकर शेष रह गये सभी पीड़ितों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान गिर गये हैं/क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन सभी लोगों के मकानों का पुनर्निमाण/नया आवास दिये जाने की कार्यवाही तेजी से पूर्ण की जाय। उन्होंने वर्तमान में गंगा नदी में बाढ़ के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी सिराथू को फसल की क्षति का आंकलन कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों को अपने कार्यालयों को साफ-सुथरा रखने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कहीं भी गन्दगी न पाय जाय। उन्होंने आई0जी0आर0एस0 के तहत प्राप्त सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एंव समयान्तर्गत करने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यां में तेजी लाकर पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 को करारी-भरवारी मार्ग का निरीक्षण कर सड़क की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत द्वारा कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने बताया कि लगभग 45 करोड़ धनराशि का बजट उपलब्ध है, जिस पर नोडल अधिकारी ने कार्ययोजना बनाकर विभिन्न निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जो भी निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुके है तथा धनराशि मिल गयी है, उन सभी कार्यों को तत्काल प्रारम्भ कराया जाय तथा जिन परियोजनाओं में द्वितीय किश्त नहीं मिली है, उन सभी की सूची उपलब्ध करायी जाय। उन्होने कहा कि जो भी निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है, उन्हें हैण्डओवर कर लोकार्पण कराया जाय। उन्होने मनरेगा के कार्यो को निरन्तर संचालित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड बनाये जाने में तेजी से प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जननी सुरक्षा के योजना के तहत लाभार्थी को प्रसव के 24 घण्टे के अन्दर भुगतान सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने डी0पी0आर0ओ0 को सामुदायिक शौचालयों में निरन्तर पानी की आपूति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने उपजिलाधिकारियों एव ंखण्ड विकास अधिकारियां से प्राथमिक विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कराकर व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण हेतु पात्रता की शर्तों को सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर अंकित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद में डेगूं एंव अन्य वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन, ओ0डी0ओ0पी0, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी एवं ग्रामीण, दवाओं की उपलब्धता, एम्बुलेन्स की स्थिति एवं आपरेशन कायाकल्प आदि योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।