डीएम ने परिषदीय विद्यालय के 238 शिक्षक/शिक्षिकाओं को किया टैबलेट वितरित,कुल 1844 को वितरित होगा टेबलेट

कौशाम्बी,

डीएम ने परिषदीय विद्यालय के 238 शिक्षक/शिक्षिकाओं को किया टैबलेट वितरित,कुल 1844 को वितरित होगा टेबलेट,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा सम्राट उदयन सभागार में आयोजित लर्निंग रिसोर्स पैकेज के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कर शिक्षक/शिक्षिकाओं को टैबलेट वितरित किया। टैबलेट वितरण कार्यक्रम में विकास खण्ड मंझनपुर के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक/शिक्षिकाओं को कुल 238 टैबलेट वितरित कियें गये।

डीएम ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शासन द्वारा शिक्षकों को टैबलेट वितरण का कार्य बहुत ही सराहनीय पहल है, इससे शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों/ऑनलाइन कार्यों-निपुण भारत सहित अन्य कार्यों को सुगमतापूर्वक सम्पादित कर सकेंगे। शासन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में ऑपरेशन कायाकल्प सहित आदि सराहनीय कार्य किया जा रहा हैं। प्रेरणा एप के माध्यम से शिक्षकों के अवकाश से सम्बन्धित आवेदनों को समय से निस्तारित किया जा रहा है। उन्हांने शिक्षकों से कहा कि समय से विद्यालय जायें तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।

जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा 1844 टैबलेट उपलब्ध कराये गये हैं। प्रत्येक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं वरिष्ठ सहायक अध्यापक को एक-एक टैबलेट वितरित किया जाना है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं खण्ड शिक्षाधिकारी मंझनपुर जवाहर लाल यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित रहीं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor