हुबलाल इंटर कालेज भरवारी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई जनपदीय प्रतियोगिता

कौशाम्बी,

हुबलाल इंटर कालेज भरवारी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई जनपदीय प्रतियोगिता,

यूपी के कौशाम्बी जिले के हुबलाल इंटर कालेज भरवारी में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपदीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ARTO तारकेश्वर मल्ल ने स्कूल के छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को उनके प्रतियोगिता के परिणाम आने पर पर बधाई दी।

स्कूली बच्चो को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को भरवारी स्थित हुबलाल इंटर कालेज भरवारी में किया गया। सड़क सुरक्षा पर पोस्टर प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे जनपद के कई स्कूलो के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र छात्राओं ने इन तीनों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में‌ शामिल हुए ARTO तारकेश्वर मल्ल ने कालेज के सभी बच्चो को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी और उन्हे ट्रैफिक नियमों में लापरवाही बरतने पर दुर्घटनाएं होने और दुर्घटनाओं के दौरान लोगों के काल कलवित होने पर पारिवारिक दुख के संबंध में जानकारी दी और जागरूक किया।

ARTO ने कहा कि अधिकतर बच्चे 18 साल से पहले ही स्कूटी और बाइक चलाने लगते है लेकिन उन्हें ट्रैफिक नियमों की जानकारी नही होती और लापरवाही में उन्हें मौत से सामना करना पड़ता है,इसके लिए सभी बच्चो को चाहिए कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए और तभी वाहन चलाए। साथ ही कहा कि वाहन चालक अपने हेड को बचाने के लिए हेलमेट जरूर पहने।

प्रतियोगिता के परिणाम निर्णायक मंडल के सदस्यों ने घोषित किए जिसमे भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता व क्विज प्रतियोगिता के तीन तीन प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान हुबलाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी, विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार केसरवानी, पूर्व प्रधानाचार्य रशीद अहमद खान पीयूष कुमार, विपिन कुमार,नितिन सहित तमाम अध्यापक मौजूद थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor