भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर त्रि-दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर त्रि-दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में तीन दिवसीय भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसका समापन शुक्रवार को सफलता पूर्वक संपन्न हुआ

विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को फीता काट कर किया,तत्पश्चात विज्ञान शिक्षक ने प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव को प्रदर्शनी के अवलोकन के लिए आमंत्रित किया।।

विज्ञान प्रदर्शनी में सभी कक्षाओं के छात्रों द्वारा ,वालकेनो ईरप्शन,वायरलेस एनर्जी,रोबोट,चंद्रयान थ्री,विंड एनर्जी,वाटर साइकिल,कैलीडोस्कोप,इलेक्ट्रोस्कोप,अयोध्यामंदिर मॉडल,डे एंड नाइट,प्रॉफिट एंड लॉस मॉडल, टाइप्स आफ इंडस्ट्री इन इंडिया,ब्रेन मॉडल,फेयर स्विंग,हीटर, भवंस मेहता बिल्डिंग मॉडल,सोलर सिस्टम,कंपोजिशन ऑफ एयर आदि अनेक प्रकार के वर्किंग एवं नॉन वर्किंग मॉडल,प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाई गई ।

प्रदर्शनी को देखकर प्रधानाचार्य एवं अन्य सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विज्ञान शिक्षक एवं समस्त बच्चों को ऐसी कार्यशाला के आयोजन की सराहना किया।प्रधानाचार्य महोदय ने प्रदर्शनी के अवलोकन के उपरांत सभी बच्चों से अनेक प्रश्न पूछे जिसका बच्चों ने सही सही जवाब दिया।

विद्यालय के निदेशक संदीप सक्सेना ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा क्रमशःप्राथमिक,जूनियर एवं सीनियर के छात्रों द्वारा त्रि-दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन को बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच को दर्शाता है।उन्होंने समस्त बच्चों एवं अध्यापकों को इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए धन्यवाद एवं विज्ञान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

प्रदर्शनी में चंद्रयान थ्री,अयोध्या राम मंदिर मॉडल एवं हीटर आकर्षण का केंद्र रहा।प्राथमिक,जूनियर एवं सीनियर स्टूडेंट्स के बच्चों द्वारा आकर्षक एवं प्रतिभा से भरी हुई अनेकों मॉडल को देखकर सभी अध्यापकों ने प्रतिभा की सराहना किया।

इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चों के साथ साथ शिक्षक  अवधेश मिश्रा, अनिल मिश्रा, सुधाकर सिंह, रामसनेही श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, सुशील कुमार श्रीवास्तव, नागेंद्र द्विवेदी,विवेक शंकर चतुर्वेदी,शिवम केसरवानी,विवेक केसरवानी, खुशबू गुप्ता, सीता यादव, रश्मि पाठक, रजनी श्रीवास्तव, साहिबा जरीन,श्रीमती पूनम सिंह, सूरज मिश्रा,प्रियांशु मिश्रा, राम नाथ बिहारी, संदीप यादव, अंकिता पटेल सहित समस्त अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor