राज्य स्तरीय कृषक शैक्षिक भ्रमण के लिए 64 प्रगतिशील किसानों की कानपुर जा रही बस को ADM ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना

कौशाम्बी,

राज्य स्तरीय कृषक शैक्षिक भ्रमण के लिए 64 प्रगतिशील किसानों की कानपुर जा रही बस को ADM ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना,

यूपी के कौशाम्बी ADM अरूण कुमार गोंड ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन(आत्मा) योजनान्तर्गत चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर में दिनांक 01 मार्च से 05 मार्च 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय कृषक शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में जनपद कौशाम्बी के 64 प्रगतिशील कृषकों को बस द्वारा प्रतिभाग कराने के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी उपस्थित रहें।

चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्विविद्यालय, कानपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कृषक शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में कृषकों को रबी फसलोत्पादन, कृषि विविधीकरण, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज के उत्पादन सम्बन्धित विषयों आदि पर कृषि वैज्ञानिको द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेंगा। इसके साथ ही संस्थान के प्रक्षेत्र पर विभिन्न फसलों, औषधीय खेती, बागवानी, मशरूम यूनिट, पशुपालन, मत्स्य पालन इत्यादि का प्रक्षेत्र भ्रमण कराया जायेंगा। संस्थान द्वारा प्रशिक्षणोंपरान्त कृषकों को प्रमाण-पत्र एवं मिनी किट इत्यादि भेंट की जायेंगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor