नारी शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत संपन्न हुई साईकिल, स्कूटी रैली एवम पदयात्रा

कौशाम्बी,

नारी शक्ति वंदन अभियान के अंतर्गत संपन्न हुई साईकिल, स्कूटी रैली एवम पदयात्रा,

नारी सशक्तीकरण की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किये प्रयासों के पहलुओं को केंद्र में रखकर व मोदी जी के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा द्वारा तीन दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, जिसके क्रम में 4 व 5 मार्च को जिलावार व विधानसभावार दौड़, साईकिल, स्कूटी रैली व पदयात्रा आयोजित हो रही है। 4 मार्च को काशी क्षेत्र की भाजपा महिला मोर्चा ने जिला स्तर पर दौड़ का आयोजन किया था।

मंगलवार को विधानसभा स्तर पर साईकिल, स्कूटी रैली व पदयात्रा का आयोजन हुआ जिसमे चायल विधानसभा के मूरतगंज में क्षेत्रीय संयोजिका ज्योति गुप्ता केसरवानी के नेतृत्व में मोर्चा के सदस्यों व पदाधिकारियों तथा स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने ब्लाक कार्यालय से पदयात्रा की शुरुआत की और नगर भ्रमण करते हुए नारी शक्ति से परिचित कराया। पदयात्रा को भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

क्षेत्रीय संयोजिका ज्योति ने बताया कि मोदी जी के प्रयासों व उनकी प्रेरणा के बलबूते आज भारत की नारियां भारत की समृद्धि और उन्नति की नई कहानियां लिख रही हैं राफेल जैसा अत्याधुनिक लड़ाकू जेट उड़ाने में, वन्दे भारत जैसी द्रुतगामी ट्रेन दौडाने में, खेलों में पदकों की बारिश, परीक्षों में सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ने में हर क्षेत्र में नारियां पुरुषों से आगे निकलती दिखाई देती हैं।

मोदी जी ने महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलम्बी बनाने के लिए कई योजनायें संचालित की हैं बैंको से सरलता से लोन लेकर बहने अपने हुनर को रोजगार का माध्यम बनाकर आर्थिक रूप से सुदृढ़ करती जा रही हैं, बड़े-बड़े व्यवसायिक उपक्रम स्थापित कर रही हैं ।

आज के कार्यक्रम में भरवारी नगर पालिका परिषद् अध्यक्ष कविता पासी, ज्योति केसरवानी, जिला पंचायत सदस्य भैयन पासी, सोनिया राजपूत, अर्चना यादव, डौली, अंजना, पूनम, आदि सम्मिलित हुए

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor