खेलकूद से होता है छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास:बीएसए 

कौशाम्बी,

खेलकूद से होता है छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व का संपूर्ण विकास:बीएसए,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित शिक्षा सप्ताह पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित खेल दिवस के अवसर पर बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय थाम्भा अलावलपुर मंझनपुर में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया,जिसमे कबड्डी बालक बालिका,खो खो,,लंबी कूद ,रस्सा कसी का खेल आयोजन किया गया,कब्बड़ी में टीम थाम्बा अलावलपुर और टीम दुर्गापुर के बीच प्रतियोगिता हुई।प्रतियोगिता में दोनो टीम के बीच कांटे की टक्कर रही,अंत मे दो अंको से टीम थाम्भा अलावलपुर विजयी हुई।प्रतियोगिता में ऊंची कूद में राहुल कुमार प्रथम,सत्यम द्वितीय और अंकित तृतीय स्थान पर रहे।इस अवसर पर बीएसए डॉक्टर कमलेंद्र कुमार कुशवाहा व एबीएसए मंझनपुर प्रमोद कुमार गुप्ता उपस्थिति रहे।

बीएसए ने बच्चो से गुणवत्ता जाँच हेतु प्रश्न किया, जिनका बच्चो ने बड़े उत्साह के साथ उत्तर दिया,इस दौरान बीएसए ने कहा खेल से शरीर स्वस्थ रहता है स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, खेल से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है।एबीएसए ने छात्रों उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक राजेश कुमार,चंद्रबली रैना,तौसीफ अहमद,प्रताप कुमार बरनवाल,खदीजा अकबरी,मनीषा सिंह,अनीता पटेल,कमलेश कुमार व सुमन तिवारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor