नवदुर्गा मूर्ति विसर्जन को सड़को पर डीजे की धुन पर निकले झूमते गाते भक्त,सड़को पर लगी भारी भीड़

कौशाम्बी,

नवदुर्गा मूर्ति विसर्जन को सड़को पर डीजे की धुन पर निकले झूमते गाते भक्त,सड़को पर लगी भारी भीड़,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में नौ दिनों तक नवदुर्गा की मूर्ति स्थापना के पश्चात शनिवार को विसर्जन के लिए ले जाया गया,विसर्जन के पूर्व कस्बे में धूमधाम से नवदुर्गा ले मूर्तियों का भ्रमण किया गया,इस दौरान सभी भक्त डीजे की धुन पर झूमते नाचते दिखे।

नगर पालिका परिषद भरवारी में सैकड़ो स्थानों पर नवदुर्गा की मूर्तियों की स्थापना की गई थी,जिसका शनिवार को विसर्जन किया जाना है,विसर्जन के पूर्व नवदुर्गा की मूर्तियों को स्थापना स्थल से चिन्हित तालाब तक ले जाया गया,इस दौरान मूर्तियों के साथ चल रहे भक्तो ने डीजे की धुन पर जमकर थिरके ।

वही विसर्जन को जान इवाले रास्तों पर भक्तो ने हलवा,दमालु,खीर,शरबत,कोल्ड ड्रिंक,छोला चावल,पकड़ा आदि का प्रसाद सभी भक्तो को वितरित किया।इस दौरान पुलिस व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor