विजयदशमी के पर्व पर हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित हुई शस्त्र पूजा

कौशाम्बी,

विजयदशमी के पर्व पर हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में आयोजित हुई शस्त्र पूजा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में विजयदशमी के पर्व पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम हिंदू जागरण मंच के तत्वाधान में जिला संयोजक यशवंत यदुवंश की अगुवाई में ग्राम सभा पवैया में आयोजित किया गया, इस मौके पर संगठन के लोगों के साथ आसपास के आए सैकड़ो ग्रामीणों ने अपनो शस्त्र और शास्त्रों के साथ पहुंचकर उनकी पूजा अर्चना की।

इस मौके पर बोलते हुए हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक यशवंत यदुवंश ने कहा कि हमारे शास्त्रों में धार्मिक शास्त्रों के साथ शास्त्रों की भी पूजा का उल्लेख मिलता है। क्योंकि धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा और अपने समाज की रक्षा के लिए शास्त्र और शास्त्र दोनों की जरूरत पड़ती है। इस मौके पर उन्होंने हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों का आवाहन करते हुए कहा कि अपने बच्चों को शास्त्र और शास्त्र दोनों की शिक्षा दें।

इस मौके पर प्रमुख रूप से हिंदू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक कृष्ण दत्त ओझा, मोनू यादव, शिव बरन सरोज, कमलेश, दिनेश, वंशराज, राजेंद्र यादव, प्रमोद गौतम साहित्य सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor