रिजवी कालेज में आयोजित अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मैच खेले गए,विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

रिजवी कालेज में आयोजित अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट में तीन मैच खेले गए,विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के डॉ. ए. एच. रिजवी पी. जी. कॉलेज करारी के प्रबंधक कर्रार हुसैन रिजवी के मार्गदर्शन में 15 अक्टूबर से महाविद्यालय के मैदान में अंतर विद्यालयीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है बुधवार को  प्रतियोगिता का दूसरा दिन था l महाविद्यालय के खेल समन्वयक डॉ. मोहित त्रिपाठी एवं उनके टीम के अनुसार बताया गया कि आज कुल तीन मैच खेले गए l

बुधवार की सुबह 10:30 बजे से रिजवी कॉलेज के मैदान में आदर्श इंटरमीडिएट कॉलेज सराय अकिल एवं महादेव इंटरमीडिएट कॉलेज सेलरहा के बीच प्रथम मैच खेला गया l जहां महादेव इंटर कॉलेज के कप्तान शिवम श्रीवास्तव ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया l आदर्श इंटर कॉलेज सराय अकिल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 55 रनों का लक्ष्य रखा जिसे महादेव इंटर कॉलेज सेलरहा ने आसानी से पूरा करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया l महादेव इंटर कॉलेज के सैफ अली ने 30 रन बनाया l उन्हें उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया l

दूसरा मैच मंहगांव इंटर कॉलेज एवं डी. एस. यादव इंटर कॉलेज असाडा के बीच खेला गया l डी. एस. यादव इंटर कॉलेज ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 26 रन बनाए जवाब में मंहगांव इंटर कॉलेज ने आसानी से 7 विकेट से मैच को जीत लिया l मंहगांव इंटर कॉलेज के पिंकू को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया जिन्होंने तीन विकेट लिया l

तीसरा मैच दिलीप सिंह इंटर कॉलेज बाखरगंज एवं सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज सराय अकिल कौशाम्बी के बीच खेला गया l जहां सरदार वल्लभभाई पटेल ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया l दिलीप सिंह इंटर कॉलेज बाखरगंज ने पहले बैटिंग करते हुए 111 रन बनाया जवाब में सरदार वल्लभ भाई पटेल 47 रन ही बना सकी l दिलीप सिंह इंटर कॉलेज के आलोक कुमार भारती को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया l जिन्होंने 58 रन बनाए l इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor