कौशाम्बी,
खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश अनुसार ज़िला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक उदयन सभागार में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी द्वारा पिछले त्रिमासिक में विभाग द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख किया गया। बैठक की अध्यक्षता एडीएम अरुण कुमार गोंड द्वारा की गई। कोटेदारों और MDM का पंजीकरण कराने, पुष्टाहार इकाईयो का पंजीकरण कराने के विशेष निर्देश दिए गए।
बैठक में विभिन्न ज़िला स्तरीय अधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में एडीएम द्वारा विभागीय लक्ष्यों को प्राप्त करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागोँ को आवश्यक निर्देश दिए गए ।आगामी पर्वों पर स्वस्थ खानपान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सघन व प्रभावी कार्यवाही करने के उद्देश्य से आवश्यक विषयों पर बैठक में चर्चा की गई।
बैठक में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी शिव प्रताप तिवारी, भरत मिश्रा,नीतिन कुमार व शहाब उद्दीन सिद्दीक़ी शामिल रहे ।