प्रयागराज के संगम मे आयोजित महाकुंभ में आज हुआ पहला स्नान,श्रद्धालुओं में लगाई आस्था की डुबकी

प्रयागराज,

प्रयागराज के संगम मे आयोजित महाकुंभ में आज हुआ पहला स्नान,श्रद्धालुओं में लगाई आस्था की डुबकी,

यूपी के प्रयागराज में संगम तट पर लगने वाला दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक महाकुंभ सोमवार को पौष पूर्णिमा के शुभ अवसर पर पहले प्रमुख स्नान अनुष्ठान शाही स्नान के साथ शुरू हो गया,गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम स्थल पर होने वाले आस्था के इस महा आयोजन में अगले 45 दिनों के दौरान अध्यात्म के अनेक रंग बिखरेंगे।

यह महाकुंभ 12 साल के बाद आयोजित हो रहा है, हालांकि संतों का दावा है कि इस आयोजन के लिए खगोलीय परिवर्तन और संयोजन 144 वर्षों के बाद हो रहे हैं जो इस अवसर को और भी ज्यादा शुभ बना रहे हैं। शायद इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार को भरोसा है कि इस बार महाकुंभ में 35 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आएंगे और आस्था की डुबकी लगाएंगे।

श्रद्धालुओं का आंकड़ा अभी से इस महाकुंभ की आध्यात्मिक भव्यता की कहानी बयान कर रहा है,एक अनुमान के मुताबिक महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत से दो दिन पहले शनिवार को रिकॉर्ड 25 लाख लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई है,अधिकारियों के मुताबिक, यह एक भव्य महाकुंभ होगा, जिसमें दिव्यता और आध्यात्मिकता के साथ-साथ आधुनिकता भी दिखाई देगी, क्योंकि यह एक तरह का ‘डिजिटल-महाकुंभ’ भी होगा, जिसमें एआई का बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जा रहा है।

इस महाकुंभ तक पहुंचने के लिए रेलवे ने सैकड़ो जोड़ी महाकुंभ स्पेशल गाड़ियां चलाई है,वही परिवहन विभाग द्वारा हजारोंकी संख्या में रोडवेज बसों का संचालन किया है,श्रद्धालुओं को प्रयागराज के संगम तक ले जाने के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन भी किया जा रहा है।वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फिर भी तैनात की गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor