किसान कल्याण केन्द्र मंझनपुर में किसान दिवस का किया गया आयोजन,किसानों की समृद्धि के बारे में हुई चर्चा

कौशाम्बी,

किसान कल्याण केन्द्र मंझनपुर में किसान दिवस का किया गया आयोजन,किसानों की समृद्धि के बारे में हुई चर्चा,

यूपी के कौशाम्बी उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में किसान कल्याण केन्द्र, मंझनपुर में किसान दिवस का आयोजन किया गया।

बैठक में डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा कृषकों से खेती-बाड़ी पर संवाद स्थापित किया गया। इनके द्वारा कृषकों को बताया गया कि कृषि के साथ-साथ कृषि विविधीकरण अपनाते हुए कृषि के साथ पशुपालन, सब्जी उत्पादन, बागवानी अपनाया जाय। जिससे कृषकों की आय में वृद्धि होगी तथा कृषक का विकास होगा,उनके द्वारा कृषकों को बताया गया कि जो कृषक पशुपालन करना चाहते हों और आर्थिक रूप से कमजोर हों, वो कृषक अपने नजदीकी गौशाला से सम्पर्क करते हुए टैग किया हुआ पशु प्राप्त कर सकते हैं।

उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सिराथू द्वारा कृषकों को बताया गया कि जो कृषक अलग-अलग फसलों का उत्पादन करना चाहते हैं, वो कृषि विभाग के राजकीय कृषि बीज भण्डार से समय-समय पर उपलब्ध मिनीकिट प्राप्त कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त कृषि की नवीनतम तकनीकी जानकारी के लिए समय-समय पर कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण कार्यक्रम कराये जाते रहते हैं।

मत्स्य विकास से आये हुए बृजेश सिंह द्वारा कृषकों को मत्स्य सम्पदा योजना के बारे में बताया गया तथा कृषकों को यह भी अवगत कराया गया कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड भी बनवा सकते हैं। लाल जी सरोज (सहायक विकास अधिकारी कृषि रक्षा) द्वारा कृषकों को सरसों की फसल पर सल्फर के उपयोग के बारे में बताया गया जो कि कृषि रक्षा इकाईयों पर कृषकों को अनुदान पर उपलब्ध करायी जाती है।

उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सिराथू द्वारा कृषक को सोलर पम्प योजना की जानकारी प्रदान की गयी कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषक को अपने पारदर्शी पंजीकरण संख्या के द्वारा ऑनलाइन 02 एच.पी./03 एच.पी./05 एच.पी./7.50 एच.पी./10 एच.पी. सोलर पम्प का आवेदन करना होता है, आवेदन के समय कृषक को रूपये-5000.00 ऑनलाइन टोकन मनी जमा करनी होती है। टोकन कन्फर्म होने पर कृषक अंश चालान के माध्यम से ऑनलाइन प्राप्त कर इण्डियन बैंक के किसी भी शाखा में जमा करना होता है। कृषक के पास 03/05 एच.पी. के सोलर पम्प के लिए 06 इंच व 7.50/10 एच.पी. के लिए 08 इंच का बोर होना आवश्यक है। वर्तमान में सोलर पम्प के लक्ष्य प्राप्त हैं जिस के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है। इच्छुक कृषक बन्धु ऑनलाइन आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। अन्त में उप कृषि निदेशक, कौशाम्बी एवं द्वारा कृषकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस अवसर पर उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, सिराथू अभयराज गुप्ता, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मंझनपुर सूरूचि विश्वकर्मा, मत्स्य विभाग बृजेश सिंह, सहायक अभियन्ता सिंचाई विभाग राकेश चन्द्र, लघु सिंचाई विभाग कुलदीप गुप्ता एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा कृषि विज्ञान केन्द्र महगाँव से आये हुए वैज्ञानिक डॉ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव एवं विभिन्न विकास खण्डों से आये हुए कृषक उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor