भरवारी कस्बे में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई बाबा खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा,डीजे की धुन पर जमकर झूमे भक्त

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे में गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई बाबा खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा,डीजे की धुन पर जमकर झूमे भक्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे में रविवार की शाम नया बाजार हनुमान मंदिर में नवनिर्मित बाबा खाटू श्याम मंदिर के दरबार से बाबा खाटू श्याम की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा निकालने से पूर्व नवनिर्मित खाटू श्याम दरबार में स्थापित करने के लिए राजस्थान से लाई गयी बाबा खाटू श्याम की मूर्ति स्थापना के लिए पूजा की गयी।

बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा का पूरे नगर में डीजे के साथ भ्रमण किया गया। शोभायात्रा में जिले भर से आए हुए बाबा श्याम के भक्तों ने डीजे और ढोल नगाड़े की धुन पर नाचते गाते दिखे। बाबा खाटू श्याम की शोभायात्रा में स्थानीय भक्तों ने पुष्प वर्षा और गुलाबजल की वर्षा भी की गयी वही जगह जगह प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।

खाटू श्याम की शोभायात्रा में आयोजक मंडल के गौरव केसरवानी,सुरेश अग्रवाल,पूर्व चेयरमैन भरवारी कैलाश चंद्र केसरवानी, अमन केसरवानी, रमेश अग्रवाल, नमन अग्रवाल, दीपक सोनी, वेद प्रकाश केसरवानी, मुकेश केसरवानी, प्रिंस, उपांशु केसरवानी, शैलेन्द्र केसरवानी उर्फ पन्नू, अभिजीत केसरवानी सहित हजारों लोग शामिल रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor