कौशाम्बी,
डीएम ने फाइलेरिया की दवा खाकर किया फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारम्भ,
यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सीएमओ कार्यालय में आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का फाइलेरिया की दवा स्वयं खाकर एवं 14 वर्षीय अश्वनी को खिलाकर शुभारम्भ किया तथा जनपदवासियों से अपील की कि आपके घर पर फाइलेरिया से बचाव की दवा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पहुॅचेगी, दवा जरूर खायें।
सीएमओ डॉ0 के0सी0 राय ने बताया कि फाइलेरिया की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गई हैं।नोडल अधिकारी वेक्टरवार्न डिजीज डॉ0 डी0एस0 यादव ने बताया कि शासन द्वारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 12 मई से 27 मई 2022 तक संचालित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा-आइवर्मेक्टिन, डी0ई0सी0 व अल्बेन्डाजोल निःशुल्क दी जायेगी। उन्होंने बताया कि 1619 टीमों का गठन किया गया है, जो घर-घर जाकर दवा का वितरण करेंगी। इस टीम में आशा, आगनबाड़ी एवं एन0जी0ओ0 सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि फ्रन्ट लाइन वर्कर्स एवं पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। यह दवा फाइलेरिया के परिजीवियों को मार देती है और हाथीपॉव जैसे बीमारियों से बचाने में मदद करती हैं। यह दवा पेट के अन्य खतरनाक कीड़ों को भी खत्म करती है। उन्होंने बताया कि 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गम्भीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों के अलावा यह दवा सभी को खानी है।