डिप्टी सीएम ने कसिया गांव में जनचौपाल लगाकर सुनी समस्यायें,जमीन चिन्हित कर नया ब्लॉक बनाने की घोषणा की

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम ने कसिया गांव में जनचौपाल लगाकर सुनी समस्यायें,जमीन चिन्हित कर नया ब्लॉक बनाने की घोषणा की,

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू ब्लॉक के कसिया गांव में जनचौपाल लगाकर आमजन की समस्याओं को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिये। डिप्टी सीएम ने उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित सरकार है, सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किये गए हैं और किये जा रहें हैं।

उन्होंने ग्रामवासियों से आवास, शौचालय, विद्युत कनेक्शन, गोल्डेन कार्ड एवं उज्जवला योजना आदि का लाभ मिलने की जानकारी प्राप्त करते हए कहा कि सरकार द्वारा निःशुल्क राशन का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है तथा सभी के घर तक नल से जल पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रहीं है।

डिप्टी सीएम ने ग्राम पंचायत कसिया को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर सर्वांगीण विकास कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कसिया व ककोढ़ा के बीच भूमि चिहिन्त कर नया ब्लॉक बनाये जाने की भी घोषणा की। उन्होंने विशेष अभियान चलाकर छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को आवास, शौचालय एवं राशन कार्ड सहित आदि योजनाओं से लाभान्वित करने तथा रोडमैप तैयार कर ग्राम में नाली व सड़क बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामवासियों से भी इस कार्य में सहयोग करने का आवाहन किया।


उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त देश, प्रदेश एवं कौशाम्बी बनाने के लिए सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में लगभग 46 लाख आवास बनाये गये हैं। जनचौपाल में ग्राम प्रधान द्वारा कसिया में बस स्टैण्ड, साधन सहकारी समिति व पी0एच0सी0 बनाये जाने की मॉग की गई, जिस पर डिप्टी सीएम ने सभी मॉगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। डिप्टी सीएम ने बच्चो को अन्नप्रासन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor