कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 06 फरवरी को यहाँ होगा रोजगार मेले का आयोजन,इच्छुक प्रतिभागी उठाए लाभ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत 06 फरवरी 2024 को कृषक इण्टर कॉलेज, हिनौता के परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा।
यह जानकारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने देते हुए अवगत कराया कि रोजगार मेले में 10 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये 1000 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष्य योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेंगी। न्यूनतम योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकतें हैं।








