पूर्व BJP विधायक शीतला पटेल के भाई के घर हुए विस्फोट मामले की जांच को पहुंची FSL टीम

कौशाम्बी,

पूर्व BJP विधायक शीतला पटेल के भाई के घर हुए विस्फोट मामले की जांच को पहुंची FSL टीम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू कस्बे में दो दिन पहले पूर्व BJP विधायक शीतला पटेल के भाई के घर हुए विस्फोट मामले की जांच को फॉरेंसिक साइंस प्रयागराज की टीम पहुंची,टीम ने घटनास्थल से सैंपल कलेक्ट किए,विस्फोटक के अवशेषों को एकत्रित करके फॉरेंसिक साइंस लैंब आगरा सैंपल भेजे जाएंगे।

सैनी कोतवाली इलाके के सिराथू कस्बे में 2 दिन पूर्व पूर्व BJP विधायक शीतला पटेल के भाई के घर पर अज्ञात कारणों से विस्फोट हुआ था,जिसमे किसी को जनहानि तो नही हुई लेकिन घर के सारे सामान जलकर नष्ट हो गए।

घटना के बाद जिले के फोरेंसिक टीम ने जांच की थी, लेकिन विस्फोट किस चीज से हुआ इसका पता नही लगा पाई,जिसके बाद शनिवार को मामले की जांच के लिए ADG  टेक्निकल के आदेश पर वैज्ञानिक के साथ प्रयागराज से फोरेंसिक साइंस की टीम पहुंची और विस्फोट के दौरान नष्ट हुए सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए ले गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor