UP पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थी,एसपी ने की अभ्यर्थियों से किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील

कौशाम्बी,

UP पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचे अभ्यर्थी,एसपी ने की अभ्यर्थियों से किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ट्रेन और बस से पहुंच रहे है,अभ्यर्थियों को कोई समस्या न आए इसके लिए पुलिस और परशासना के लोग लगातार भ्रमण पर है और अभ्यर्थियों की मदद कर रहे है।पुलिस अभ्यर्थियों की मदद के लिए पुलिस ने रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौराहे पर हेल्प डेस्क भी बनाए है,जिनमे परीक्षा केंद्रों के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कई हेल्प डेस्क बनाए गए है जिनसे उन्हें परीक्षा केंद्रों की पूरी जानकारी।उपलब्ध कराई जा रही है,एसपी ने कहा कि कोई भी होटल वाला अथवा कोई भी दुकान दार किसी भी अभ्यर्थी से निर्धारी मूल्य से अधिक रुपए न ले,जिससे यूपी के कई जनपदों सहित कई अन्य प्रदेशों से आने वाले अभ्यर्थियों को कोई समस्या नहीं होने पाए।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह किसी के भी बहकावे में न आए और न ही किसी प्रकार की गलत गतिविधियों में शामिल हो,यह परीक्षा पूरी तरह से पारदर्शी और सूचितापूर्ण संपन्न कराई जा रही है।यादि किसी अभ्यर्थी को कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो वह किसी भी समय पुलिस से संपर्क कर उसका निवारण करा सकता है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor