भरवारी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हादसे में और हुई दो लोगो की मौत,आज 3 की हुई मौत,मृतकों की कुल संख्या हुई 11

कौशाम्बी,

भरवारी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हादसे में और हुई दो लोगो की मौत,आज 3 की हुई मौत,मृतकों की कुल संख्या हुई 11,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार को हुए पटाखा फैक्ट्री विस्फोट हादसे का दुःख कम होने के आसार नहीं दिख रहे है,क्षेत्र में गम का माहौल लगातार जारी है,गुरुवार को 3 झुलसे लोगो की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसके बाद अब मृतकों की संख्या 11 हो गई है।

नगर पालिका परिषद भरवारी के अमहा में रविवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, जिसमे  फैक्ट्री मालिक शाहिद अली समेत 7 लोगो की मौत हो गई थी,और 8 लोग गंभीर झुलस गए थे जिनका अलग अलग अस्पतालो में इलाज चल रहा है।

गुरुवार को बहरिया के 14 साल के राजेंद्र पटेल की इलाज के दौरान मौत हो गई,उसके थोड़ी देर बाद चमंधा के 17 साल के मुकेश गौतम की मौत हो गई और वही शगुनी पर गांव के राजेश कुशवाहा की भी गुरूवार को मौत हो गई।गुरुवार को एक साथ  3 लोगो की मौत से कोहराम मच गया।

पटाखा फैक्ट्री विस्फोट हादसे में अब तक मरने वालो के नाम

1.शिवाकांत उर्फ बल्लू (19) पुत्र राम भवन- अमहा गाँव

2. शिव नारायण (25) पुत्र भोलानाथ – अमहा गाँव

3. अशोक (50) पुत्र गया प्रसाद- अमहा गाँव

4. जय चंद्र उर्फ दिन्ना (18) पुत्र पूनी पटेल – बहिरिया गाँव

5. शाहिद अली (35) पुत्र शराफत अली- भरवारी

6. हरि लाल (30) पुत्र देवतादीन – चमंधा गाँव

7. सोने लाल(35) पुत्र छोटे लाल – चमंधा गाँव

8. मुन्ना लाल (30) पुत्र ….- चमंधा गाँव

9. राजेन्द्र पटेल (14) पुत्र राजेश – बहिरिया गाँव

10. राकेश कुशवाहा (45) पुत्र राम आसरे , निवासी- सगुनीपर गाँव

11. मुकेश गौतम (17) पुत्र हरिलाल,निवासी- चमंधा

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor