कौशाम्बी,
श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर पलटा,कई श्रद्धालु घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा ई रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया, ई रिक्शा पलटा देख लोग दौड़े और लोगो को बाहर निकाला,हादसे में कई श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के थुलगुला गांव के पास की है जहा त्रिलोकपुर से कड़ा धाम से गंगा स्नान एवम दर्शन कर श्रद्धालु वापस लौट रहे थे तभी अचानक ई रिक्शा अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे बने गड्ढे नुमा तालाब में चला गया और पलट गया।घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला और नजदीक के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा।