उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल द्वारा जब्त नगदी/बहुमूल्य वस्तु के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी से करे संपर्क

कौशाम्बी,

उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल द्वारा जब्त नगदी/बहुमूल्य वस्तु के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी से करे संपर्क,

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की दिनांक 16 मार्च, 2024 को निर्वाचन की घोषणा के साथ ही लोकसभा क्षेत्र कौशाम्बी में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। स्वत्रंत एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैनात उड़न दस्तें (F-S-T) एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में सघन निगरानी की जा रही हैं।

इस दौरान चेकिंग में यदि कोई नकदी/बहुमूल्य वस्तुओं को उड़न दस्तें/स्थैतिक निगरानी दल/पुलिस प्रशासन द्वारा जब्त किया जाता है, तो इसके रिलीज करने के सम्बन्ध में जिला स्तर पर सीडीओ की अध्यक्षता में जिला शिकायत समिति (DGC ) गठित की गयी है।

यह जानकारी नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण समिति/वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह ने देते हुए बताया कि सम्बन्धित व्यक्ति द्वारा साक्ष्यों सहित जब्ती के विरूद्ध गठित समिति के समक्ष अपील की जा सकतीं है। समिति की बैठक वरिष्ठ कोषाधिकारी, कार्यालय कक्ष में होगी।

उन्होंने बताया कि जब्ती के विरूद्ध की गई अपील का परीक्षण कर जब्ती को रिलीज करने के सम्बन्ध में ससमय समिति निर्णय लेंगी। जब्ती के सम्बन्ध में नोडल अधिकारी व्यय अनुवीक्षण समिति के मोबाइल नम्बर 9451848810 पर सम्पर्क किया जा सकता हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor