यूपी के कृषक समृद्धि आयोग सदस्य ने वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र एवं साधन सहकारी समितियों का किया निरीक्षण

कौशाम्बी,

यूपी के कृषक समृद्धि आयोग सदस्य ने वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र एवं साधन सहकारी समितियों का किया निरीक्षण,

यूपी के कृषक समृद्धि आयोग सदस्य कुलजीत सिंह अपने एक दिवसीय भ्रमण के लिए कौशाम्बी पहुंचे,उन्होंने वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र गिरधपुरगढ़ी, साधन सहकारी समिति-अम्बाई बुजुर्ग, अलीपुरजीता, दरियापुरजीता एवं सैनी का निरीक्षण किया।उन्होंने वृहद गौ-संरक्षण केन्द्र के निरीक्षण के दौरान गायों को गुड़ खिलाकर गो-पूजन तथा पौधारोपण किया।

उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गौशाला में संरक्षित गोवंशों की संख्या एवं भूसा-चारा की उपलब्धता आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि गौशाला में पर्याप्त भूसा-चारा की व्यवस्था सुनिश्चित रखी जाय। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि जनपद के सभी गौ-आश्रय स्थलों में पौधारोपण कराया जाय।

उन्होंने साधन सहकारी समिति-अम्बाई बुजुर्ग, अलीपुरजीता, दरियापुरजीता एवं सैनी के निरीक्षण के दौरान ए-आर-कोआपरेटिव से खाद-यूरिया एवं डी0ए0पी0 की उपलब्धता आदि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि समितियों में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाय, ताकि किसान को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये।

निरीक्षण के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 सागर, जिला कृषि अधिकारी मनोज गौतम एवं जिला उद्यान अधिकारी अवधेश मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor