कौशाम्बी,
पूर्व BJP विधायक पर कब्जा करने की नीयत से जमीन पर हो रहे निर्माण को गिरवाने का आरोप,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पूर्व BJP विधायक पर कब्जा करने की नीयत से जमीन पर हो रहे निर्माण को गिरवाने का आरोप लगा है,पीड़ित पक्ष के पहुंचने के पूर्व ही निर्माण को जेसीबी लगाएगा ध्वस्त करा दिया गया,पीड़ित ने इसकी शिकायत डायल 112 और कोखराज थाना पुलिस से की है,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के मोहम्मदपुर असवा का है जहा चरवा थाना क्षेत्र के सीरियांवा की रहने वाली शाहीन बीबी पत्नी मोहम्मद मोसिम ने कोखराज थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि वह अपनी भूमिधरी जमीन पर पिछले पांच साल से अपना घर बनकर रहती थी,वही कुछ दिनों से वह अपनी उसी घर को गिराकर मकान का निर्माण करा रही थी।
बताया कि 14 जुलाई को रात में अचानक चायल के पूर्व विधायक के गुर्गे दो जेसीबी लेकर पहुंचे और मकान को गिराना शुरू कर दिया,जब तक उनको सूचना मिली और वह लोग पहुंचे तब तक मकान का सारा ढांचा धराशाई हो चुका था,उन्होंने तत्काल डायल 112 को इसकी जानकारी की ,और देर रात दर्जनों की संख्या में लोगो के साथ पहुंचे और कोखराज थाना प्रभारी को इसकी सूचना दी।
वही सोमवार को पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत कोखराज थाना पुलिस को दी है,पुलिस ने जांचकर कार्यवाई का आश्वासन दिया है।