ईर्ष्यावश प्रधानाध्यापक ने की रसोइया के बेटे की पिटाई, पीड़िता ने डीएम से शिकायत

कौशाम्बी,

ईर्ष्यावश प्रधानाध्यापक ने की रसोइया के बेटे की पिटाई, पीड़िता ने डीएम से शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू कस्बे के वार्ड नं 7 कानूनगो का पूरा में बने प्राईमरी स्कूल से छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है।जहा सिराथू नगर पंचायत के वार्ड नं 7 कानूनगो का पूरा स्थित प्राईमरी स्कूल में रसोइया का काम करने वाली कमला देवी पत्नी जगन्नाथ पटेल ने डीएम को लिखित प्रार्थना पत्र देने की बात कहीं है।

आरोप है की कमला देवी अपने बड़े बेटे निखिल पटेल को इलाज कराने के लिए गई थी,तो प्रधानाध्यापक संतोष द्वारा उनके छोटे बेटे राज पटेल जो कक्षा 5 का छात्र है, किसको मां की अनुपस्थिति में ईर्ष्या वश डंडों से पीटा गया,पिटाई के निशान बच्चे के शरीर पर साफ देखे जा सकते है। जिसके बाद बच्चे की पिटाई के बाद हालत बिगड़ने की सूचना मिली तो कमला देवी ने संतोष सर से पूछा तो संतोष सर कमला पर उल्टा आग बबूला हो गए,और बोले जो करना है कर लो अब पीट दिया तो क्या किया जाए।

जिसके बाद प्राईमरी स्कूल में रसोइया कमला देवी ने डीएम के समक्ष लिखित सूचना देकर मामले की जॉच कर कार्यवाही करने की बात कही है।किन्ही कारण से अभी तक कमला देवी डीएम मधुसूदन हल्गी के समक्ष नही पहुंच सकी है पर जल्द ही मामले को लेकर डीएम से मिलकर प्रधानाध्यापक की कृत को उजागर करने की बात कही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor