कौशाम्बी,
संदिग्ध दशा में कुएं में मिला युवक का शव,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार की सुबह कुएं में संदिग्ध हालत में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम की सहायता से शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलुहा मजरा छेकवा गांव का हैं जहां कनैली चौकी पुलिस को सत्तू सरोज उर्फ तेजा पुत्र अमरू ने सूचना देते हुए बताया कि उसके चाचा चौबेलाल पुत्र स्व0 पति सरोज उम्र लगभग 47 वर्ष कुएं में गिर गए हैं, सूचना पर चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार सिंह ने अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर
फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाकर विधिक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मंझनपुर भेज दिया गया है।
चौकी इंचार्ज दिलीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया से प्रतीत हो रहा है कि कुँए में गिरने के वजह से गम्भीर चोट आने के कारण मृत्यु हुई है आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी।