जिला पंचायत राज कार्यालय में सफाई कर्मचारी चला रहा कार्यालय,15 साल से कार्यालय में अटैच कर्मचारी बन गया अकूत संपत्ति का मालिक

कौशाम्बी,

जिला पंचायत राज कार्यालय में सफाई कर्मचारी चला रहा कार्यालय,15 साल से कार्यालय में अटैच कर्मचारी बन गया अकूत संपत्ति का मालिक,

यूपी के कौशाम्बी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एक सफाई कर्मी पिछले 15 साल से अटैच रहकर मठाधीश बना हुआ है,उक्त कर्मचारी पूरे कार्यालय में मठाधीश बना हुआ है, ब ना इसके कोई भिंकार्य महक हो सकता है,इस मामले पर अधिकारी भी चुप्पी साधकर बैठे है।

सफाई कर्मचारी को 15 साल पहले दूसरे पटल पर अटैचमेंट किए जाने के बाबत जब डीपीआरओ से सवाल किया गया तो उनका कहना है कि यदि सफाई कर्मचारी को कार्यालय से हटा दिया गया तो उनके कार्यालय का पूरा काम पूरी तरह से बंद हो जाएगा, जब उनसे यह पूछा गया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के विपरीत सफाई कर्मी को अटैच किया गया है तो कहा कि मुख्यमंत्री को काम लेना है कि मुझको काम लेना है। मुख्यमंत्री काम करने कौशाम्बी नहीं आएंगे।

गांव की गंदगी को साफ करने के लिए पंचायत विभाग में सफाई कर्मियों की तैनाती हुई, लेकिन सफाई कर्मियों की तैनाती के बाद गांव की सफाई की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो सकी है। एक सफाई कर्मी को अफसर ने विकास भवन में सम्बद्ध कर उसे अपना राजदार बना लिया है, अफसर के नाम पर यह सफाई कर्मी पूरे दिन वसूली करता है, अफसर तक लाखों की रकम पहुंचाता है, देखते-देखते यह सफाई कर्मी अकूत संपत्ति का मालिक बन गया है।

सफाई कर्मी के कारनामे के चलते पूरे जिले के गांव क्षेत्र की सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी है, आए दिन अधिकारियों के यहां सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायतें हो रही है, अफसर कार्रवाई का निर्देश देते हैं लेकिन सफाईकर्मी मैनेज कर देता है, जिससे गांव के सफाई न करने वाले सफाई कर्मियों पर भी कार्यवाही नहीं होती है।

सफाई कर्मियों को संबद्ध किए जाने पर निदेशक पंचायतीराज अटल कुमार राय ने पत्रांक संख्या 2 / 3042 / 2024 –दो– विविध — 79 /2019 दिनांक 10 जुलाई 2024 को पत्र जारी कर पूरी तरह से सफाई कर्मियों के अटैचमेंट पर रोक लगाया है,लेकिन उसके बाद जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में चल रहे भ्रष्टाचार और काली कमाई का राजदार बन चुके सफाई कर्मी को विकास भवन से हटा करके उसे गांव की सफाई करने के लिए नहीं भेजा जा सका है।

बताया जाता है कि बीते 15 वर्षों से एक पटल पर विकास भवन के पंचायत विभाग में जमा यह सफाई कर्मी पूरे सफाई कर्मियों से वसूली करके अफसर तक पैसा पहुंचाता है, जिससे यहा अफसर का खासम खास बन गया है और विभागीय अधिकारी धृतराष्ट्र की तरह अंधे  होने का दंभ भर रहे है। चर्चाओं पर जाए तो 15 वर्षों की तैनाती के दौरान राजदार बना यह सफाई कर्मी कई करोड़ की अकूत संपत्ति गलत तरीके से अर्जित कर चुका है, जिसमें यह लगातार अफसर को खुश करता रहता है।

इस मामले में सीडीओ और डीएम द्वारा जाँच कराकर सख्त कार्यवाही करने की बात कही गई है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor