कौशाम्बी,
ASP हमीरपुर की गाड़ी को पिकअप ने मारी टक्कर,बाल बल बचे ASP,चालक को आई चोट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में हमीरपुर जनपद के ASP की गाड़ी को पिकअप ने टक्कर मार दी,हालांकि टक्कर अधिक तेज नहीं थी,हादसे में हमीरपुर जनपद के ASP मनोज कुमार गुप्ता बाल बाल बच गए,वही उनके चालक को गर्दन में चोट आई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के राम जी होटल के पास की है जहा हमीरपुर जनपद के ASP मनोज कुमार गुप्ता सुबह प्रयागराज की तरफ जा रहे थे,तभी अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी,टक्कर में बाद गाड़ी को झटका लगा,जिसमे गाड़ी चालक की गर्दन में चोट आ गई,वही ASP बाल बाल बच गए।
हादसे के बाद पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने घायल ASP के चालक का कोखराज थाना पर स्थापित अस्थाई अस्पताल में इलाज कराया।घटना के बाद पिकअप चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।