कौशाम्बी,
कौशाम्बी पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य,शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर जताई संवेदना,सरकार से मदद कराने का दिया आश्वासन,
यूपी के कौशाम्बी पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिले में कुछ दिनों पूर्व सड़क हादसे का शिकार हुए दो युवकों के परिजनों से मुलाकात की और उनसे मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की,इस दौरान उन्होंने मृतक मनीष मौर्य और धीरज मौर्य की दुखद मृत्यु पर संवेदना व्यक्त करता हुए सरकार से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।
पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कोखराज थाना क्षेत्र में अड़क हादसे में मृत हुए सबसे पहले करारी के अडहरा निवासी मनीष मौर्य के घर पहुंचे और शोक व्यक्त किया,इसके बाद वह मसीपुर गांव पहुंचे जहा उन्होंने संजय मौर्य के घर पर मुलाकात की,इसके बाद वह हादसे में मृत हुए भाजपा कार्यकर्ता धीरज कुशवाहा के घर सिंघिया भरवारी पहुंचे जहा उन्होंने धीरज कुशवाहा के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी,इस दौरान लोगो के निवेदन पर शासन से मृतक के परिजनों को मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया।
इस दौरान लवकुश मौर्य,ओम प्रकाश कुशवाहा,विपिन मौर्य,आशीष मौर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे।