प्रेमी युगल की तहसील में वकीलों ने करा दी शादी,वकीलों ने पढ़ा मंत्र,जलते दीपक को साक्षी मानकर प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे

कौशाम्बी,

प्रेमी युगल की तहसील में वकीलों ने करा दी शादी,वकीलों ने पढ़ा मंत्र,जलते दीपक को साक्षी मानकर प्रेमी युगल ने लिए सात फेरे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रेमी युगल की तहसील में ही वकीलों ने शादी करा दी,वकीलों ने ही मंत्र पढ़ा और जलते हुए दीपक को साक्षी मानकर प्रेमी युगल ने सात फेरे लिए ,वकीलों ने मिठाई भी बांटी,शादी के दौरान दोनों के परिजन भी मौजूद रहे।

मामला सिराथू तहसील का है जहा तहसील क्षेत्र के ही प्रेमी जोड़े रहने वाले बताए जा रहे है,दोनों परिवार अधिकारियों से शिकायत करने आए थे,वकीलों ने दोनो परिवार को समझाकर मुकदमेबाजी नहीं करने के लिए कहा और तहसील परिसर में स्थित हनुमान मंदिर में दोनों की शादी करा दी,प्रेमी युगल की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कारे

https://www.facebook.com/share/v/1ZJh1jPPGZ/

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor