पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सकुशल सम्पन्न हुई ईद-उल-फितर की नमाज,ड्रोन कैमरे से होती रही निगरानी,डीएम,एसपी रहे भ्रमणशील

कौशाम्बी,

पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सकुशल सम्पन्न हुई ईद-उल-फितर की नमाज,ड्रोन कैमरे से होती रही निगरानी,डीएम,एसपी रहे भ्रमणशील,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ईद उल फितर की नमाज सकुशल सम्पन्न हो गई,इस दौरान एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी के साथ ईद की नमाज के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल के साथ जनपद में निरंतर भ्रमणशील रहे।

पुलिस की तैनाती एवं ड्रोन कैमरे से भी लगातार निगरानी होती रही।डीएम ,एसपी ने इस दौरान धार्मिक स्थलों के आस पास चेकिंग कर ड्यूटी में लगे अधिकारियो एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जनपद में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ईद की नमाज सकुशल अदा की गयी । इस अवसर पर एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जनपद के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी ।

इसके अतिरिक्त जनपद के एएसपी,सभी सीओ,और थाना प्रभारियो ने लगातार अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर ईद की नमाज को सकुशल संपन्न कराया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor