प्रयागराज,
चित्रगुप्त चौराहा के नाम से जाना जाएगा प्रयागराज का कर्बला चौराह, चित्रगुप्त के नाम पर नामकरण किए जाने से कायस्थ समाज में खुशी की लहर,
यूपी के प्रयागराज नगर निगम सदन उपाध्यक्ष सुनीता दरबारी के अथक प्रयास से कर्बला चौराहे का नाम अब चित्रगुप्त चौराहा रखा गया है। इस प्रस्ताव पर महापौर गणेश केसरवानी एवं अन्य सभी पार्षदों ने अपनी संस्तुति दी है। इस ऐतिहासिक फैसले से पूरे कायस्थ समाज में हर्ष और उत्साह की लहर दौड़ गई ।
इसी क्रम में यह प्रस्ताव पारित हुआ की कर्बला चौराहे का नाम चित्रगुप्त चौराहा होने के साथ चित्रगुप्त भगवान की 12 फीट की प्रतिमा भी लगाई जाएगी । पूरे प्रदेश में अभी तक मुरादाबाद के अतिरिक्त प्रयागराज में ही कर्म का लेखा जोखा करने वाले भगवान चित्रगुप्त के नाम पर यह दूसरा चौराहा बनने का प्रस्ताव पारित हुआ है । उक्त मौके पर कायस्थ समाज के सभी अग्रणी लोगों में उपाध्यक्ष सदन सुनीता दरबारी के घर पहुंचकर उनको माला पहना कर एवं सनातन संस्कृति के अनुसार श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया ।
व्यापार मंडल अध्यक्ष स्वाती निरखी ने पूरे समाज को बधाई देते हुए कहा कि यह समाज के लिए अत्यधिक गौरव की बात है कि बीते कई सालों बाद इस विषय पर समाज एकजुट हुआ । इस सम्मान में रोचक दरबारी पूर्व पार्षद ने कहा कि भगवान चित्रगुप्त केवल कायस्थ समाज के भगवान नहीं हैं वो सर्व साधारण के कर्मों का लेखा जोखा करने वाले देवता हैं । लगभग 70 कायस्थों ने खुशी जताते हुए उप महापौर का सम्मान किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष स्वाति निरखी,कल्पना श्रीवास्तव ,पवन श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव , सुनीता श्रीवास्तव सूक्ति सौरभ माथुर ,एडवोकेट नीरज सिन्हा , राहुल निरखी , रंजना मधु मीनाक्षी अनामिका मंजरी प्रदीप चित्रांशी रीता संजय सक्सेना आदि रहे ।