कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 8 साल की मासूम के साथ कथित दुष्कर्म मामले में राष्ट्र उदय पार्टी के पदाधिकारी पीड़िता के परिवार के साथ एसपी से मिलने पहुंचे,पर नहीं हुई मुलाकात,
यूपी के कौशाम्बी जिले में 8 साल की बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले में सियासत बढ़ती ही जा रही है, मंगलवार को राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल पीड़िता और उसके परिजनों के साथ एसपी राजेश कुमार से मिलने पहुंचे।लेकिन एसपी ने इस मामले को लेकर उनसे मिलने से ही इनकार कर दिया।
एसपी कार्यालय के बाहर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पीड़िता के परिजनों को लेकर पहुंचे राष्ट्र उदय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूराम पाल ने ज्ञापन देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने एक वर्ग विशेष के प्रति ही सहानुभूति दिखाई है।
बाबूराम पाल के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डिप्टी सीएम ने ब्राह्मण परिवार के पक्ष में बयान देकर मामले को एकतरफा बना दिया है। प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे है क्या प्रशासन राजनीतिक दबाव में काम कर रहा है।
बाबू राम पाल एवं पीड़िता के परिजनों से एसपी की मुलाकात नहीं हो पाई और सीओ अभिषेक सिंह ने उन्हें समझा बुझाकर बाहर से ही वापस कर दिया।