कौशाम्बी,
सड़क किनारे खड़े पानी के टैंकर से टकराए बाइक सवार,बाइक सवार दो युवकों की मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सड़क के किनारे खड़े पानी के टैंकर से बाइक सवार दो युवक टकरा गए, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दोनो युवकों की मौत हो गई ,ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के काला काकर मार्ग गरई गांव के पास की है जहा निंदूरा गांव के रहने वाले सूरज 15,शिवचरण 16 बाइक से तेज रफ्तार से सिराथू जा रहे थे,तभी अचानक सड़क के किनारे खड़े हुए पानी के टैंकर से टकरा गए,जिसमे दोनो की मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी हुई है।
वही घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया और गांव के लोग रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।