सीतापुर के हरगॉव तहसील सदर स्थित शिवमंदिर अलावलपुर को संरक्षित स्मारक घोषित किये जाने के लिए अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश,

सीतापुर के हरगॉव तहसील सदर स्थित शिवमंदिर अलावलपुर को संरक्षित स्मारक घोषित किये जाने के लिए अधिसूचना जारी,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश सरकार ने उ0प्र0 प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्मारकों तथा पुरातत्वीय स्थानों और अवशेषों का परिरक्षण अधिनियम 1958 तथा एन्शियेन्ट मान्यूमेन्ट्स प्रिजर्वेशन एक्ट-1904 की धारा-3 की उपधारा (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद सीतापुर के ग्राम-अलावलपुर, परगना-हरगॉव, तहसील-सदर स्थित शिवमंदिर अलावलपुर को संरक्षित स्मारक घोषित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में संस्कृति विभाग उ0प्र0 की ओर से प्रथम अधिसूचना जारी कर दी गयी है।

यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी किये जाने के संबंध में यदि कोई आपत्तियॉ हो तो प्रमुख सचिव उ0प्र0 शासन, संस्कृति विभाग बापू भवन सचिवालय उ0प्र0, लखनऊ, निदेशक उ0प्र0 राज्य पुरातत्व विभाग छतर मंजिल परिसर कैसरबाग, लखनऊ अथवा जिलाधिकारी सीतापुर को सम्बोधित करते हुए लिखित रूप से भेजी जा सकती है। केवल उन्हीं आपत्तियों पर विचार किया जायेगा, जो अधिसूचना के स्मारक पर चस्पा होने के दिनांक से एक महीने के भीतर प्राप्त होगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor