निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत,आक्रोशित परिजन शव लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ADM ने CMO को दिया कार्यवाई का आदेश

कौशाम्बी,

निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत,आक्रोशित परिजन शव लेकर पहुंचे कलेक्ट्रेट,ADM ने CMO को दिया कार्यवाई का आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई,महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने पुलिस से शिकायत की,लेकिन स्थानीय पुलिस ने कार्यवाही से इनकार कर दिया,जिसके बाद पीड़ित परिजन महिला के शव को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचा गए और अधिकारी से इन्साफ की मांग की,कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों की भीड़ देख ADM ने पीड़ित की बात सुनी और तत्काल CMO को सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिया।

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बौली गाव की रहने वाली सरोज देवी (40) पत्नी भोरे लाल को पिछले कई महीनो से पेट में दर्द की शिकायत थी, पीड़िता गाव की आशा के जरिये सरकारी अस्पताल में डाक्टरी उपचार के लिए पहुची, जहाँ डाक्टरों ने बच्चे दानी में इंफेक्शन की बात कह कर आपरेशन की सलाह दी, पीड़िता गांव की आशा मैना देवी की कहने पर इलाज कराने के बजाय वापस घर लौट आई,कुछ दिन पहले आशा के समझाने पर महिला ने पश्चिम शरीरा कसबे में जीवन दान अस्पताल में भर्ती होकर बच्चे दानी का आपरेशन कराया।

मृतका की देवरानी ने बताया कि अस्पताल में उन्होंने अपनी जेठानी के इलाज के लिए 1 लाख रुपये जमा किया, इसके बाद भी मरीज का डाक्टरों ने सही से इलाज नहीं किया, डाक्टर 9 दिन के अन्दर मरीज को एक अस्पताल से दूसरी अस्पताल लेकर टहलाते रहे,उन्होंने मरीज को जीवन दान अस्पताल में भर्ती किया था लेकिन उन्हें मरीज की हालत गंभीर बता कर घर से 40 किलोमीटर दूर तिल्हापुर के अरमान अस्पताल ले गए, जहाँ उनके मरीज की बुधवार की सुबह मौत हो गई, मौत के बाद डाक्टरों ने मरीज को अस्पताल से बाहर निकाल कर रख दिया।

मृतका की देवरानी आरती ने बताया कि उनके मरीज की मौत डाक्टरों के गलत इलाज के चलते हुई है, जिसके कारण उन्होंने कार्यवाही की मांग को लेकर थाना पश्चिम शरीरा को तहरीर दी, लेकिन उन्होंने कार्यवाही से इनकार कर दिया।इन्साफ की आस में शव के साथ वह कलेक्ट्रेट में डीएम के पास पहुंच गए।

महिला के शव के साथ दर्जनों की संख्या में कलेक्ट्रेट के बाहर लोगो को जमा देख ADM वित्त एवं राजस्व पीड़ित के पास पहुचे, लोगो की बात सुनकर उन्होंने पीड़ित पक्ष को इन्साफ दिलाये जाने का भरोसा दिया, ADM विश्राम कुमार ने तत्काल CMO डॉ सुस्पेन्द्र सिंह ने बात कर प्रकरण की जाँच कर आरोपी अस्पताल के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की बात कही है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor