कौशाम्बी,
गौशाला में अव्यवस्था पर भड़के हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता,गौशाला में बीमार और मृत पड़े मिले गोवंश,
यूपी के कौशाम्बी जिले के विकास खंड कौशाम्बी के म्योहर गांव में बनी गौशाला में रविवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पहुंचे, जहां पर उन्हें पूरे गौशाला में अव्यवस्था दिखाई दी। यह देखकर हिंदू जागरण मंच के उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिफर पड़े, उन्होंने इसकी जिम्मेदार ग्राम में तैनात सचिव और खंड विकास अधिकारी पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यदि जल्द पूरी व्यवस्था नहीं सुधारी जाएगी तो इसके खिलाफ हिंदू जागरण मंच संघर्ष करने के लिए बाध्य होगा।
रविवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का एक समूह म्योहर गांव के गौशाला पहुंचे,जहां पर जिन्दा गौवंश को आवारा पशु नोचते हुए दिखाई दिए। यही नहीं कई जगह मृत गाय भी दिखाई दी। इस विषय में जब ग्राम पंचायत में तैनात सचिव संदीप सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने इस विषय में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया।
इसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता बिफर पड़े,उन्होंने खंड विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान के खिलाफ 7 दिनों के अंदर जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मुख्यालय मंझनपुर के सड़कों पर उतरकर संघर्ष के लिए बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी की होगी।इस दौरान हिंदू जागरण मंच के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।