कौशाम्बी,
मां ने प्रेमी के साथ अय्याशी के लिए एटा के युवक के हाथों 5 लाख में बेच दी अपनी नाबालिग बेटी,युवक के चंगुल से जान बचाकर भागी नाबालिग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्रेमी के साथ अय्याशी के लिए मां ने ही अपने प्रेमी कमलेश के साथ मिलकर एटा जिले के एक युवक के हाथों 5 लाख में अपनी नाबालिग बेटी को बेच दी,बेटी ने आरोप लगाया है कि उसको खाने में नशीला पदार्थ खिला दिया गया,जिसके बाद उसे युवक के साथ भेज दिया गया,जहा युवक ने उसके साथ कई बार जबरन दुष्कर्म किया ,युवक के चंगुल से किसी प्रकार जान बचाकर भागी नाबालिग ट्रेन पकड़कर अपने घर पहुंची जहां उसकी मां ने उसे वही रहने की बात कही।जिसके बाद वह किसी प्रकार जान बचाकर भाग निकली और ट्रेन पकड़कर अपने घर आ गई,जिसके बाद वह थाना में शिकायत की लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की,मीडिया में खबर आने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
नाबालिग को बेचने के मामले की जांच बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) ने भी शुरू कर दी है। समिति जल्द ही पीड़िता का दाखिला आवासीय बालिका विद्यालय में कराएगी। उसका संरक्षक उसके बुआ और फूफा को बनाया जाएगा। वह त्योहारों पर बुआ के यहां जा सकेगी। घर जाने की इजाजत नहीं होगी।
करारी थाने पर बच्चे की तस्करी, बार-बार दुराचार, बंधक बनाने आदि का सनसनीखेज मुकदमा दर्ज होने से पहले ही बाल कल्याण समिति चौकन्ना हो गई थी। क्योंकि, पीड़िता ने इससे पहले ही चाइल्ड लाइन को फोन किया था। डीएम मधुसूदन हुल्गी के समक्ष पेश होकर आपबीती बताई थी। समिति की सदस्य बेबीनाज रिजवी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी मंत्शा बानो के साथ 9 अप्रैल को पीड़िता के गांव का दौरा किया। घर पर ताला बंद था। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पूर्णिमा प्रांजल व राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा को पूरे मामले की जानकारी दी।
इसके बाद समिति के अध्यक्ष कमलेश चंद्र ने करारी पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिला प्रोबेशन अधिकारी मंतशा बानो और सीडब्ल्यूसी सदस्य बेबीनाज ने बताया कि बच्ची काफी सहमी हुई है। हालांकि, पूछताछ में उसने वह सबकुछ बताया है, जो उसके साथ घटित हुआ है। पीड़िता किसी भी हाल में घर जाने को राजी नहीं है। उसने माता-पिता ,मां के प्रेमी द्वारा धमकी दिए जाने की बात भी बताई है।
वही इस मामले में सीओ अभिषेक सिंह ने बताया कि एक किशोरी ने थाना में शिकायती पत्र दिया है कि उसके माता पिता ने उसे किसी को पांच लाख में बेच दिया है,जिसके बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया है,मामला दर्ज कर लिया गया है,पीड़िता का बयान किया गया है,पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।