कौशाम्बी,
मदरसे के प्रिंसिपल पर नाबालिक बच्चे की हत्या का आरोप,अवैध संबंध को छुपाने के लिए घटना को अंजाम देने का पिता ने लगाया आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाला एक नया मामला सामने आया है, जहां मदरसा के प्रिंसिपल पर हत्या का आरोप लगा है। पूर्व में भी मदरसा के प्रिंसिपल अपनी करस्तानियों के चलते चर्चा में रहे है। इस बार प्रिंसिपल के ऊपर अपने अवैध संबंधों को छुपाने के लिए नाबालिग बच्चे का जबरन निकाह कराने और बाद में उसे फंदे से लटका देने का आरोप है। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी,बेटे की हत्या के मामले में पीड़ित पिता ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र दिया है।
अपने तहरीर में आरोप लगाते हुए मृतक के पिता अब्दुल मन्नान पुत्र मोहम्मद तय्यब निवासी सोनारन का टोला करारी ने बताया कि उसके पुत्र मोहम्मद असद उम्र लगभग 17 वर्ष शुक्रवार को रात्रि मारपीट कर पेड़ पर टांग दिया गया, जानकारी होने पर जब मेरी पत्नी वहां पर पहुंची तो उसने वह लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा और अस्पताल की ले जाने लगी, तभी रास्ते में उनके घायल पुत्र की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि उनके नाबालिग पुत्र मोहम्मद असद से मदरसे के प्रिंसिपल इमरान गलत काम करवाते थे और दबाव डालकर नाबालिग बालिका से निकाह करावा दिया जिसके बाद भी मदरसे के प्रिंसिपल मोहम्मद इमरान गलत संबंध बनाते थे, जिसको असद ने देख लिया था। इसीलिए उनके बेटे को फातिमा ईसरत अफ़सा, शहनाज बानो, नरगिस, शमीम, मुख्तार तथा मदरसे के प्रिंसिपल इमरान ने रस्सी से टांग उसकी हत्या कर दिया।
बताते चलें कि नाबालिग मोहम्मद असद का जबरिया निकाह 09.04.2025 को शाम 7 बजे मदरसा जामिया इमदादुल उलूम में मौलाना कारी कमाल के द्वारा कर दिया गया था। मामले की तहरीर मिलने के साथ पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है खबर लिखे जाने तक मामले में मुकदमा नहीं दर्ज हो सका था।