कौशाम्बी,
मोबाइल के विवाद में बेटे की हत्या करने वाला हत्यारा पिता 24 घंटे में दोनाली बंदूक के साथ हुआ अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मोबाइल के विवाद में अपने बेटे की गोली मारकर हत्या करने वाले हत्यारे पिता को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। मोबाइल की खातिर पिता और पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाले हत्यारोपी पिता शिवनारायण पटेल को पिपरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिखा – पढ़ी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया और वहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया । बेटे की हत्या करने के बाद हत्यारोपी पिता पुलिस से बचने के लिए मौके से फरार हो गया था लेकिन पिपरी पुलिस मुखबिर के द्वारा सूचना पाकर घेराबंदी कर असलहा सहित कई जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पिपरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर सहावपुर गांव में मंगलवार के दिन मोबाइल को लेकर हुए विवाद में पिता ने अपने बेटे बृजेश पटेल को गोली मार दी। गोली लगने के बाद पीड़ित को परिजन इलाज के लिए ले जा रहे थे कि रास्ते में ही बृजेश पटेल ने दम तोड़ दिया। आरोपी शिवनारायण पटेल वारदात को अंजाम देने के बाद कानून के चंगुल से बचने के लिए मौके से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पिपरी पुलिस कई जगहों पर दबिश दे चुकी थी, लेकिन आरोपी पिपरी पुलिस के हांथ नही लगा। दबिश के दौरान मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि आरोपी पिपरी थाना क्षेत्र के कसेंदा गांव के बाहर कब्रिस्तान के पीछे अमरूद की एक बाग में छिपकर बैठा है। पिपरी पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक संयुक्त टीम बनाई जिसमें निरीक्षक श्रवण कुमार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल राजीव कुमार एवं शौकीन बाबू शामिल रहे और उसी टीम द्वारा घेराबंदी कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया और लिखा – पढ़ी कर जेल भेज दिया।