गोवंश लेकर जा रही दो कंटेनर ट्रक को एसओजी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा,07 पशु तस्कर गिरफ्तार

कौशाम्बी,

गोवंश लेकर जा रही दो कंटेनर ट्रक को एसओजी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ा,07 पशु तस्कर गिरफ्तार,

यूपी की योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद कौशाम्बी जिले ने गोवंशो को तस्करी रुक नही पा रही है,वही पुलिस अभियान चलाकर ऐसे तस्करों को पकड़ रही है इसके बावजूद तस्कर लगातार गोवंश की तस्करी कर रहे है।ताजा मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के अथसराय के पास का है जहा तस्करी कर ले जाए जा रहे गोवंशों से लदे हुए दो कंटेनर ट्रको को सैनी पुलिस एवम एसओजी की टीम ने पकड़ा है,पकड़ने के दौरान पुलिस टीम की गाड़ी में कंटेनर ने टक्कर मार दी,मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर तस्करो ने फायरिंग भी की,कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

एसपी हेमराज मीणा ने बताया की एसओजी और पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के दौरान सात पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने दो ट्रको में कुल 56 पशु बरामद किए है जिनमे 45बैल और 09 गाय थी,ट्रक के दरवाजे खोलने पर ट्रको के अंदर 34 बैल और 09 गाय मृत अवस्था में पाए गए। जिसके बाद 11 बैल और 02 गाय कुल 13 पशु को गोशाला भेज दिया गया है।एसपी हेमराज मीणा ने बताया की अतीक,रेहान,शारदा,शीबू,चांद,शमीम और एहसान नाम के सात तस्करो को पकड़ा गया है,इनमे से 04 आरोपियों के विरुद्ध पहले से मामले दर्ज है।इन आरोपियों के पास से 03 अवैध तमंचा,कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया की सभी आरोपियों को एनएसए सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor