घर से निकली किशोरी हुई गायब,6 दिन तक खोजने के बाद भी नही मिली किशोरी

कौशाम्बी,

घर से निकली किशोरी हुई गायब,6 दिन तक खोजने के बाद भी नही मिली किशोरी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना के भरवारी चौंकी क्षेत्र की एक किशोरी शुक्रवार दोपहर को घर से अचानक गायब हो गई, परिजन उसे 6 दिनों तक खोजते रहे,काफी खोजने के बाद भी किशोरी नही मिलने के बाद परिजनों ने बुधवार की शाम को पुलिस को सूचना दी,सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा गौरा रोड निवासी नरेश की 13 वर्षीय बेटी साधना शुक्रवार की शाम सात बजे घर के बाहर खेल रही थी, तभी खेलते खेलते अचानक वह गायब हो गई, जब काफ़ी देर तक साधना घर नही पहुंची तो परिजनों को आशंका हुई और उसकी खोजबीन करने लगें l छह दिन तक ढूढने के बाद बालिका के नहि मिलने पर बुधवार को शाम भरवारी चौंकी में लापता होने की सुचना दी l

इस संबंध में चौंकी प्रभारी सियाकांत चौरासिया ने बताया कि परिजन किशोरी के लापता होने की सुचना देर से दिए हैं , जॉच की जा रही है , जल्द ही किशोरी को खोज कर परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा l

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor