महिला के जले हुए शव मामले का हुआ खुलासा,पति ने की थी पत्नी की हत्या,पहचान मिटाने को जलाया था शव

कौशाम्बी

कोखराज थाना क्षेत्र के लोहरा गांव के पास 26 जनवरी को महिला की हत्या कर शव को पहचान मिटाने के उद्देश्य से जलाकर फेंकने के मामले का कोखराज पुलिस ने खुलासा कर दिया है।कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की रहने वाली मोमिना बेगम के रूप ने महिला की शिनाख्त हुई है,मोमिना बेगम की पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हटवा में नवी नामक युवक से महिला की शादी हुई थी।चरित्रहीन होने का आरोप लगाते हुए युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और शव को जला दिया था।हत्या के आरोप में आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने आरोपी म पास से एक अवैध तमंचा और पेट्रोल का डिब्बा बरामद कर लिया है।पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी कर जेल भेज दिया।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor