पति पत्नी की बाइक रेस में मैजिक से भिड़ी बाइक,पत्नी की मौत,कई घायल

कौशाम्बी

पिपरी थाना क्षेत्र के बिसौना गांव के पास पति से बाइक रेस लगा रही पत्नी की बाइक अनियंत्रित होकर मैजिक से भिड़ गई। हादसे में बाइक सवार तीन सगी बहनें और चालक समेत मैजिक सवार तीन युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

करैली थाना क्षेत्र के करेहदा गांव निवासी जंगली निषाद की बेटी पूनम (22) की शादी चार माह पहले इलाके के ही सैदपुर निवासी प्रदीप निषाद के साथ हुई थी। पूनम पति प्रदीप के साथ पिपरी के मदारीपुर गांव स्थित बहन नीलम के घर गई हुई थी। वहां से एक बाइक पर प्रदीप और दूसरे पर पूनम, नीलम और छोटी बहन दुलारी सवार होकर मायका करेंहदा के लिए जा रहे थे। एक बाइक को प्रदीप निषाद और दूसरी बाइक को उसकी पत्नी पूनम चला रही थी। अचानक पति-पत्नी दोनों आपस में बाइकों की रेस करने लगे। इसी दौरान टिकरी गांव के समीप सामने से आ रही मैजिक से पूनम की बाइक भिड़ गई। मैजिक बेकाबू होकर सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पूनम, नीलम व दुलारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दूसरी तरफ मैजिक चालक विजय पटेल समेत धनंजय व दीपक भी गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों ने सभी को उठाया और इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर इलाज के दौरान पूनम (22) की मौत हो गई। महिला क मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor