कौशाम्बी,
दबंगो पर मामूली विवाद पर घर पर चढ़कर गाली देने और फायर करने का आरोप,पीड़ित के पैर में लगे छर्रे ,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बेखौफ दबंग युवकों पर मामूली विवाद में घर पर चढ़ कर गाली गलौच करने,अवैध तमंचे से फायरिंग करने का आरोप लगा है,फायरिंग में पीड़ित के पैर में छर्रे भी लगे है,पीड़ित ने पुलिस से इसकी शिकायत की है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा का है जहा के देशराज पाल ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मामले बात पर गांव के ही उत्तम यादव और उनके कई साथियों ने उनके घर पर चढ़ कर गाली गलौच की है,यही नहीं दबंग उत्तम यादव ने उनके घर के दरवाजे पर और हवा में फायरिंग भी की है,घर के दरवाजे को चीरते हुए गोली के छर्रे उसके पैर की जांच में लगीं है।
पीड़ित देशराज पाल ने पुलिस से खुद के और बेटे अंकित पाल की जान की सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।वहीं पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है।