UP बोर्ड परीक्षा-2025 को सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के मद्देनजर डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

कौशाम्बी,

UP बोर्ड परीक्षा-2025 को सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के मद्देनजर डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा-2025 को सुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के मद्देनजर संवेदनशील परीक्षा केन्द्र गया प्रसाद केशरवानी मेमोरियल इण्टर कालेज शेरगढ एवं डी0डी0आर0 पब्लिक इण्टर कालेज भरवारी परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कक्ष, स्ट्रॉग रूम एवं परीक्षा कक्ष के अवलोकन के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक सहित सम्बन्धित अधिकारियो को परीक्षा सुचितापूर्ण एवं नकलविहिन सम्पन्न कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 शासन एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में साफ-सफाई, शौचालय, शुद्ध पेयजल प्रकाश व वाहन पार्किग की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor