रोही व खलीलाबाद को हरा कर मुंडेरा पहुंची फाइनल,क्वार्टर फाइनल मे अज्जू तो सेमीफाइनल मे मंजरेकर बने मैन आफ द मैच

कौशाम्बी,

रोही व खलीलाबाद को हरा कर मुंडेरा पहुंची फाइनल,क्वार्टर फाइनल मे अज्जू तो सेमीफाइनल मे मंजरेकर बने मैन आफ द मैच,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी के रोही में चल रहे केपीएल नाइट टूर्नामेंट का शुक्रवार को चौथा क्वार्टर फाइनल मैच रोही रायल्स बनाम मुंडेरा के बीच खेला गया, जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुये रोही ने 10 ओवर मे 7 विकेट के नुकसान पर 40 रन बनाए,जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंडेरा की सधी हुई शुरूवात हुई और ओवर दर ओवर रन बनते रहे मैच रोमांचक स्थित मे पहुंच गया,  दसवे ओवर मे मुंडेरा को जीत के लिए 5 रन चाहिये थे, लेकिन मुंडेरा के बल्लेबाजो ने सुझबूझ भरी क्रिकेट खेलते हुये दो गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया।अज्जू ने अच्छी बल्लेबाजी की और 10 रन बनाए व रोही के चार बल्लेबाओ को बेहतरीन विकेट कीपिंग मे स्टमपिंग आउट किया और मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

वही दूसरा मैच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मुंडेरा बनाम खलीलाबाद नाइटराडर्स के बीच खेला गया जिसमे खलीलाबाद ने टांस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय और निर्धारित दस ओवर मे 33 रन बना सकी, वही मुंडेरा के सलामी जोडी अज्जू व मंजेरकर ने अपनी टीम को नाबाद रहते हुये 6 ओवर मे जीत दिलाई, मंजरेकर ने अपनी टीम के लिए 18 रन का योगदान दिया और बहुत अच्छे अच्छे शाट खेले ,जिस वजह से मंजरेकर को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गए।  मुंडेरा की टीम फाइनल मे प्रवेश कर गयी है, शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच रसूलपुर बनाम एहसानिया क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया, इसमे से जो भी टीम जीतेगी वह 25 फरवरी को मुंडेरा से फाइनल मैच खेलेगी।

शुक्रवार को हुये दोनो मैच मे मैन आफ द मैच क पुरस्कार रोही के पूर्व प्रधान मोहसेदाद अहमद उर्फ बादशाह ने दिया, टांस करवा कर दोनो टीमो के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया, साथ मे मोहम्मद वासिफ, तबरेज अहमद, सलमान अहमद, लईक भाई, इंजीनियर रजत श्रीवास्तव अक्कू मौजूद रहे। स्कोरिंग मोहम्मद वाजिद व कमेंट्री अरुण गुप्ता ने किया,  पूरे टूर्नामेंट की निष्पक्ष अंपायरिंग अलीकबीर आफताब अहमद व नावेद कर रहे है ।।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor