कौशाम्बी,
circle samachar की खबर का असर,ढीले तार ठीक करने पहुंचा बिजली विभाग,खंभे लगाकर सही की केबल,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 23 में जर्जर गुर्रा तार व जर्जर खंभा के चलते हादसा होने का डर बना रहता था,कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग ढीले बिजली की तारों को ठीक नही करा रहा था।
जिसके बाद आपके अपने विश्वसनीय वेब न्यूज circle samachar ने जन समस्या की इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद सोमवार को बिजली विभाग के जेई कर्मचारियों के साथ पहुंचे और जर्जर खंभे को बदलकर और ढीले तारो को खंभे के ऊपर कर बांध दिया गया,जिससे अब हादसे होने की आशंका समाप्त हो गई।
वार्ड के सभासद मोहम्मद हुसैन उर्फ मुन्नान की मेहनत और मीडिया के सहयोग से बिजली विभाग ने ढीले बिजली की तारों को ठीक करा दिया है,जिसके लिए सभासद मोहम्मद हुसैन ने बिजली विभाग कर्मचारियों और मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया है।