कौशाम्बी,
भाजपा द्वारा आयोजित सेवा शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष,नगर पालिका अध्यक्ष ने परोसा भोजन,श्रद्धालुओं के लिए लगातार चल रहा शिविर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लोक आस्था के महा पर्व महाकुंभ को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगातार सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रयागराज महाकुंभ में आने व जाने वाले श्रद्धालुओं को जलपान व भोजन करा कर मार्गो की सही जानकारी देकर रवाना किया जा रहा है।
जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने नगर पालिका परिषद मंझनपुर द्वारा संचालित सेवा शिविर में पहुंच कर भोजन वितरण किया व श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम जाना व इस बात से आश्वस्त किया कि कौशाम्बी जनपद से होकर आने जाने श्रद्धालुओं किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भोलेशंकर कुशवाहा, नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि विजय तिवारी भार्गव, ज्योति केसरवानी, ज्ञानेन्द्र साहू, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।